ईट राईट जागरुकता हेतु वॉकेथॉन आज एवं मेले का आयोजन कल

भिण्ड, 13 अगस्त। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (भारत सरकार) नई दिल्ली द्वारा पूरे भारतवर्ष मे आयोजित किए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी ‘वॉकेथॉनà एवं ईट राईट मेला आयोजित किया जा रहा है। जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार इन गतिविधियों का उद्देश्य आमजन को सुरक्षित एवं पोषण युक्त भोजन के प्रति जागरुक करना है। ईट राईट मेला के अंर्तगत सही भोजन बेहतर जीवन शीर्षक पर चित्रकला, भाषण, रंगोली प्रतियोगिताएं शा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक भिण्ड में आयोजित की जाएंगी। जिनमें चयनित विजेताओं को 15 अगस्त को परेड ग्राउड पुलिस लाईन भिण्ड में होने वाले ईट राईट मेले में पुरस्कृत किया जाएगा।
भिण्ड जिले में 14 अगस्त को वॉकेथॉन सुबह 7:30 बजे जिला चिकित्सालय भिण्ड से प्रारंभ होकर इन्दिरा गांधी चौराहे से होते हुए पुन: जिला चिकित्सालय में समाप्त होगी। वॉकेथॉन में जिले के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी एवं स्काउट्स केडेट्स, आम नागरिक भाग लेंगे। वॉकेथॉन प्रतियोगिता के बाद सभी आगंतुकों को स्वल्पाहार कराया जाएगा। तत्पश्चात सही भोजन, बेहतर जीवन के तहत नई खाद्य संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से ईट राईट मेला 15 अगस्त को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक परेड ग्राउड पुलिस लाईन भिण्ड में आयोजन किया जाएगा। मेले में विभिन्न स्टाल एवं जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसलिए सभी जिले के वासियों से अनुरोध है उक्त वॉकेथॉन एवं ईट राईट मेले में अपनी उपस्थिति देकर जिला भिण्ड को स्वच्छता के साथ-साथ सही खान-पान हेतु प्रेरित करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।