जिला चाइल्ड लाइन ने मनाया विश्व ट्रैफिकिंग दिवस

भिण्ड, 01 अगस्त। जिले में विश्व ट्रैफिकिंग दिवस के मौके चाइल्ड लाइन के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बाल शोषण से संबंधित वक्ताओं के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अथिति बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती सीमा भदौरिया, सुनील दुबे के आलावा चाइल्ड लाइन डायरेक्टर शिवभान सिंह राठौड़ भी उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिवभान सिंह राठौड़ ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र हर साल 30 जुलाई को व्यक्तियों और बच्चों की तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के रूप में मनाता है। चाइल्ड लाइन के सदस्य नीलकमल सिंह भदौरिया ने बताया कि अगर कोई बच्चों या किसी व्यक्ति को बेच रहा है, कोई खरीद रहा है या रुपए से खरीद कर उनसे भीख मंगवाना, उनसे विस्फोटक सामग्री ट्रांसपोर्ट करना या बच्चों के अंगों बेचना, यौन शोषण करना आदि ट्रैफिकिंग में आते हैं, यह गैर कानूनी है, जिसमें लिप्त व्यक्ति खिलाफ सख्त से सख्त सजा का प्रावधान है।
सीडब्ल्यूसी सदस्य सुनील दुबे ने कहा कि बच्चों से संबंधित ज्यादातर तस्कर ट्रेन में बच्चों को ले जाते पकड़े गए, इसलिए भिण्ड रेलवे स्टेशन के रेलवे स्टाफ और जीआरपी विशेष रुचि दिखाकर अपने एरिये में इंवेस्टिगेशन करते रहें, ताकि ट्रैफिकिंग जड़ से समाप्त हो सके। जिस पर जीआरपी थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मेरी जहां भी पोस्टिंग रही, मैंने बच्चों के ट्रेफिकिंग के मामलों में विशेष रूप से सहभागिता निभाई है। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत से बच्चों को ऐसे गिरोहों से मुक्त कराया है, इसमें कई लालच, तो कई गरीबी से बेच दिए गए बच्चे होते थे। मैं आज भी भिण्ड रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेन पर पैनी नजर रखता हूं। मैंने अपने सिस्टम को भी बताया हुआ कि बच्चों के मामलों में आप चाइल्ड लाइन 1098 नंबर मदद ले सकते हैं।
इस दौरान स्टेशन मास्टर एसआर मीना ने कहा कि मुझे या मेरे किसी स्टाफ को कोई बच्चा मुसीबत में गुम होकर आया है, तो हमारा स्टाफ चाइल्ड लाइन कि मदद से पुनर्वास करवाते हैं, जिसमें चाइल्ड लाइन भिण्ड का 24 घण्टे सपोर्ट मिलता है। उन्होंने चाइल्ड लाइन डायरेक्टर से निवेदन कर चाइल्ड लाइन 1098 एक टीम भिण्ड रेलवे स्टेशन नियुक्त करने की मांग की। इस अवसर पर टीटी महेन्द्र कुमार मीना, योगेन्द्र सिंह बब्बर, सुनील सिंह चौहान, राधेश्याम, श्रीमती अन्नू तोमर, उपेन्द्र व्यास, अनमोल चतुर्वेदी, आकाश शर्मा, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, जेसिका भदौरिया, विराज सिंह आदि उपस्थित रहे।