पुत्र के जन्म पर 11 और पुत्री के जन्म पर लगाते हैं 21 पौधे

पर्यावरण के लिए पेश कर रहे अनूठी मिसाल

भिण्ड, 28 जुलाई। नवजीवन सहायतार्थ फोर्स द्वारा पुत्र के जन्म पर 11 और पुत्री के जन्म पर 21 पौधे लगाने का सिलसिला पिछले तीन साल से लगातार चलाया जा रहा है। 200 सदस्यीय संगठन के प्रत्येक सदस्य ने पुत्र या पुत्री के जन्म पर 11 तथा 21 पौधे लगाने का संकल्प है। यदि बेटा होता है तो 11 पौधे लगाने का खर्चा बेटे के पिताजी के द्वारा किया जाता है और यदि बेटी होती है तो 21 पौधे लगाने का खर्चा ग्रुप के सदस्य मुन्नालाल भारद्वाज देते हैं। इसी क्रम में संगठन के सदस्य आरक्षक यतेन्द्र सविता की पत्नी ने बीते माह पूर्व बेटे को जन्म दिया, जिसके जन्मोत्सव पर संतोषी माता मन्दिर प्रांगण के हनुमान अखाड़े में गुड़हल, अशोक, सहतूत, गुलाब स्नेक प्लांट के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य मुन्नालाल भारद्वाज, पहलवान, सुमेर सिंह, पिंकू शर्मा, हनुमान अखाड़े के पहलवान सोनू, अमित, कुलदीप, रोहित, अभिषेक, अंकुश, विशाल, राहुल, सुंदरम, राघव शर्मा उपस्थित थे।