पांच साल से फरार स्थाई वारंटी व 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

भिण्ड, 15 जुलाई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी अटेर दिनेश सिंह वैश के कुशल मार्गदर्शन में गुरुवार की रात्रि करीब नौ बजे ग्राम खड़ीत से स्थाई वारंटी व 10 हजार के इनामी बिहारी लाल कुशवाह पुत्र गंगासिंह कुशवाह उम्र 36 साल निवासी खड़ीत को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार अटेर थाना पुलिस को शुक्रवार की शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाने के अपराध क्र.179/17 धारा 302, 307, 323, 342, 294, 506, 34 भादंवि व अपराध क्र.138/18 धारा 399, 400 402 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, 25/27 आम्र्स एक्ट में फरार, स्थाई वारंटी एवं 10 हजार का इनामी बदमाश बिहारी लाल कुशवाह पुत्र गंगासिंह कुशवाह उम्र 36 साल निवासी ग्राम खड़ीत को उसके गांव में देखा गया है। जिस पर थाना प्रभारी अटेर उदयभान सिंह यादव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपनी टीम के साथ सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताए स्थान ग्राम खड़ीत पर पहुंचे तो आरोपी बिहारी लाल की तलाश करते समय मुखबिर द्वारा पुन: सूचना दी गई कि इनामी आरोपी सड़क पर कचनाव गोरमी तरफ पैदल जा रहा है। पुन: रवाना होकर खड़ीत रोड पर आया और गोरमी तरफ जाते हुए चेक किया तो क्वारी नदी के पुल के पास एक व्यक्ति पैदल गोरमी तरफ जाते दिखा। जिसे फोर्स की मदद से घेरकर पकड़कर अभिरक्षा में लिया। जामा तलाशी ली गई तो तनपोश से अलावा कोई वस्तु नहीं पाई गई। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बिहारी लाल पुत्र गंगासिंह कुशवाह उम्र 36 साल निवासी खड़ीत का होना बताया। अपराध में आवश्यकता होने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक उदयभान सिंह यादव, उपनिरीक्षक देवेन्द्र राठौर, नरेन्द्र सिंह यादव, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, देवेन्द्र सिंह, अभिषेक राजावत, विशाल राजावत, आरक्षक चालक राजकुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।