बुवाई का सीजन आते ही किसानों के सामने खाद का संकट

लहार में सोसाइटी संस्थाओं पर भी नहीं है खाद

भिण्ड, 14 जुलाई। समूचे क्षेत्र में सेवा सहकारी सोसाइटी संस्थाओं पर खाद की कमी होने के कारण किसान परेशान होता नजर आ रहा है। क्योंकि इन दिनों किसानों की धान, ज्वार, बाजरा, तिल आदि की फसल की बुवाई का काम चल रहा है। किसानों ने सेवा सहकारी संस्थाओं से संपर्क किया तो वहां पर खाद की कमी बताई गई, जिससे किसानों को सेवा सहकारी संस्थाओं पर डीएपी एवं यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे किसानों को फसल की बुवाई में परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। बाजार में भी खाद उपलब्ध नहीं है, कुछ दुकानों पर खाद की उपलब्धता है भी तो गुणवत्ता में सही नहीं बताया जा रहा है और दुकानदारों द्वारा निर्धारित रेट से अधिक दाम में बेचकर किसानों के साथ ठगी की जा रही है।
उधर सरकार दावा कर दी है कि किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर खाद बीज सहकारी संस्थाओं से उपलब्ध कराया जाएगा। मगर आज शुरुआती तौर पर संस्थाओं में खाद की किल्लत देखने को मिल रही है और किसान परेशान नजर आ रहा है, ऐसे में बेचारा किसान बाजार से खाद खरीदने को मजबूर है। क्या प्रशासन किसानों के लिए संस्थाओं पर खाद उपलब्ध कराएगा या फिर किसान ऐसे ही खाद के लिए अभी से भटकता रहेगा। खाद के बारे में जब सोसाइटी संस्था कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी शासन द्वारा खाद उपलब्ध नहीं कराया गया है, ना ही खाद वेयर हाउस में उपलब्ध है, खाद आने में अभी समय लगेगा। आज खाद न होने के कारण किसानों को बुवाई का काम करने में परेशानी आ रही है। किसानों ने मांग की है कि जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसानों की फसल की बुवाई समय पर हो सके।