जिपं सदस्य के परिणाम की घोषणा आज कलेक्टे्रट सभागार में

जिला पंचायत सदस्य पद के जिला स्तरीय सारणीकरण हेतु दल गठित

भिण्ड, 14 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा रिटर्निंग आफीसर की हस्त पुस्तिका वर्ष 2009 के अध्याय 16 तथा परिष्टि 14 को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिला स्तरीय सारणीकरण के लिए निम्नानुसार दल का गठन किया है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में 15 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने जिला पंचायत के वार्ड क्र.एक से सात एवं 10 से 12 तक एआरओ टेबिल क्र.एक के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिण्ड उदय सिंह सिकरवार को नियुक्त किया है। उनके साथ में सारणीकरण पर्यवेक्षक/ सहायक शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक प्रो. शैलेन्द्र शर्मा रहेंगे। इसीप्रकार वार्ड क्र.आठ, नौ एवं 13 से 21 तक एआरओ टेबिल क्र.दो के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार भिण्ड श्रीमती ममता शाक्य होगी एवं उनके साथ में सारणीकरण पर्यवेक्षक/ सहायक शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक प्रो. बीनूसिंह रहेगी। वार्ड क्र. एक से सात एवं 10 से 12 तक सारणीकरण टेबिल क्र.एक सारणीकरण पर्यवेक्षक/ सहायक जिला समन्यक जिला पंचायत राकेश खरे, सहायक लेखा अधिकारी जनपद पंचायत मेहगांव उमेश शर्मा, अन्वेषक जिला योजना किरीट सिंह, सारणीकरण टेबिल क्र.दो पर वार्ड क्र.आठ, नौ एवं 13 से 21 तक के लिए परियोजना अधिकारी जिला पंचायत नितिन दुबे, अन्वेषक जिला योजना राहुल कुमार शाक्य एवं अन्वेषक नरेश सिंह नरवरिया को दल में रखा गया है। रिजर्व में शा. उमावि सुरपुरा के व्याख्याता रामनिवास सोनी, शा. कन्या मलबा उमावि भिण्ड के व्याख्याता एसएस नरवरिया रहेंगे।
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा कार्यालय कलेक्टर भिण्ड के सभागार में 15 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सारणीकरण 15 जुलाई को सुबह 10 बजे सारणीकरण स्थल पर अनिवार्यत: उपस्थित होंगे। सारणकीकरण निर्वाचन परिणाम की घोषणा एवं प्रमाण पत्र वितरण के लिए एलके अवस्थी नोडल अधिकारी जिम्मेदार होंगे।