वार्ड छह के पार्षद प्रत्याशी को मिली जान से मारने की धमकी

पोलिंग पर जाने से किया मना

भिण्ड, 12 जुलाई। नगर पालिका परिषद भिण्ड के वार्ड क्र.छह से निर्दलीय उम्मीदवार दीपक शर्मा को अज्ञात आरोपी ने पोलिंग पर गड़बड़ी करने एवं जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में दीपक शर्मा ने कलेक्टर के नाम एक शिकायती पत्र एसडीएम भिण्ड को सौंप कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
एसडीएम को सौंपे पत्र में दीपक शर्मा ने बताया कि मैं वार्ड क्र.छह भिण्ड से पार्षद पद का निर्दलीय प्रत्याशी हूं। मंगलवार की रात को मैं वार्ड में प्रचार खत्म करके वापस आ रहा था तभी मेरे कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर बिना नंबर की पल्सर मोटर साइकिल जिसका रंग काला था रात्रि करीब 11.15 बजे मेरे नजदीक आकर अचानक रुकी और उस पर बैठे व्यक्ति ने मुझसे कहा कि चुपचाप घर पर बैठ जा, अगर मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर दिखाई दिये तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। मैं अवगत कराना चाहता हूं कि पूर्व में भी इस वार्ड की पोलिंग बूथ पर उपद्रव के दौरान गोली चली थी और जिसमें एक महिला मतदाता की जान भी चली गई थी। इसीलिए मेरी जान-माल की सुरक्षा व पोलिंग बूथ की सुरक्षा का इंतजाम करें।