नगरीय निकाय चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान 13 को

आईटीआई भिण्ड से ईव्हीएम एवं अन्य सामग्री ले जाने एवं चुनाव उपरांत वापिस लाने के लिए सीएमओ भिण्ड को बनाया नोडल अधिकारी

भिण्ड, 08 जुलाई। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत नगर पालिका भिण्ड के लिए मतदान दलों को 12 जुलाई को शा.आईटीआई भिण्ड से ईव्हीएम एवं अन्य सामग्री वितरण तथा 13 जुलाई को मतदान उपरांत उक्त सामग्री जमा किए जाने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड वीरेन्द्र तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम/ थैलों को वितरण काउंटर तक लाने ले जाने के लिए दल गठित किया गया है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रवीण फुलपगारे ने स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम/ थैलों को वितरण काउंटर तक लाने ले जाने के लिए जो दल गठित किया है, उनमें कार्यपालन यंत्री नपा भिण्ड एवं प्रभारी कार्यपालन यंत्री नपा भिण्ड राजवीर सिंह भदौरिया को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही काउंटर नं.एक पर पटवारी सिमराव देवेश शर्मा, भृत्य नपा भिण्ड दशरथ सिंह कुशवाह, काउंटर नं.दो पर पटवारी चौकी प्रशांत शर्मा, भृत्य नपा भिण्ड देवेन्द्र कुशवाह, काउंटर नं.तीन पर पटवारी पुर अनूप पमार एवं भृत्य नपा भिण्ड विश्वनाथ सिंह कुशवाह, काउंटर नं.चार पर पटवारी विरधनपुरा देवेन्द्र श्रीवास्तव एवं भृत्य नपा भिण्ड जितेन्द्र बाथम, काउंटर नं.पांच पर पटवारी अकोड़ा अनुराग त्रिपाठी एवं भृत्य नपा भिण्ड हरीशंकर दौहरे, काउंटर नं.छह पर सहायक ग्रेड-तीन अनु. तहसील भिण्ड ओमप्रकाश सिंह एवं माली नपा भिण्ड सुभाष खरे, काउंटर नं.सात पर सहायक शिक्षक अनु. तसहील भिण्ड राजीव चतुर्वेदी एवं दैवेभो नपा भिण्ड नीतेश राजावत, काउंटर नं.आठ पर सहायक अध्यापक अनु. तहसील भिण्ड राकेश शर्मा एवं स्थाई कर्मी लोनिवि भिण्ड प्रेमसिंह, काउंटर नं.नौ पर अस्थाई कर्मी अनु. तहसील भिण्ड रविकांत चतुर्वेदी एवं स्थाई कर्मी लोनिवि भिण्ड रामलखन, काउंटर नं.10 पर पटवारी जामपुरा मधुर बरुआ एवं स्थाई कर्मी लोनिवि भिण्ड अंगत सिंह, काउंटर नं.11 पर पटवारी बिल्होरा आशीष शर्मा एवं स्थाई कर्मी लोनिवि भिण्ड रामसेवक, काउंटर नं.12 पर पटवारी फूफकलां अनुराग शर्मा एवं स्थाई कर्मी लोनिवि भिण्ड नारायण, काउंटर नं.13 पर पटवारी फूफखुर्द रविकांत श्रीवास्तव एवं स्थाई कर्मी लोनिवि रामसिया, काउंटर नं.14 पर पटवारी नाहरा विश्वनाथ गर्ग एवं स्थाई कर्मी लोनिवि भिण्ड रामप्रकाश, काउंटर नं.15 पर पटवारी पीलाडांडा, छोना राघवेन्द्र सिंह भदौरिया एवं स्थाई कर्मी लोनिवि भिण्ड सुबरात्रि को लगाया गया है। साथ ही पटवारी ऊमरी मनीष मिश्रा एवं स्थाई कर्मी लोनिवि भिण्ड रामवीर, पटवारी ऊमरी राघवेन्द्र तोमर एवं स्थाई कर्मी लोनिवि भिण्ड सुदामा लाल, पटवारी हार की जमेह, रौरा देवेन्द्र त्रिपाठी एवं स्थाई कर्मी लोनिवि भिण्ड बटेश्वरी, पटवारी नयागांव सौरभ सिंह एवं स्थाई कर्मी लोनिवि भिण्ड दिनेश कुमार, पटवारी टेहनगुर सुधीर सिंह चौहान एवं स्थाई कर्मी लोनिवि भिण्ड श्रीचरण को रिजर्व में रखा गया है। उक्त अधिकारी-कर्मचारी डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नगर पालिका परिषद भिण्ड पराग जैन के निर्देशन में कार्य करेंगे। उक्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदाय करने की जिम्मेदारी प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण भिण्ड की होगी।