दो आर्यिकाश्री ससंघ का जैन सिद्ध क्षेत्र सोनागिर से ग्वालियर के लिए हुआ विहार

आर्यिकाश्री ससंघ का ग्वालियर चतुर्मास होने पर तैयारियां हुईं शुरू

ग्वालियर, 07 जुलाई। जैन सिद्धक्षेत्र सोनागिर से गणाचार्य विराग सागर महाराज की परम शिष्या श्रमणी आर्यिका श्री विरम्याश्री माताजी एवं श्रमणी आर्यिका श्री विसंयोजनाश्री माताजी ससंघ का 2022 का भव्य चतुर्मास ग्वालियर स्थित मामा का बाजार स्थित दिगंबर जैन ऋषभ धर्मशाला में वात्सल्यमयी चतुर्मास 2022 समिति ग्वालियर, सकल दिगंबर जैन समाज, श्री दिगंबर वरैया जैन पाश्र्वनाथ पंचायती बड़ा मन्दिर मामा का बाजार एवं श्री श्रमण संस्कृति परमार्थ संस्थान ग्रेटर ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले ग्वालियर चतुर्मास के लिए जैन सिद्धक्षेत्र सोनगिर से मंगल पद विहार प्रारंभ कर दिया है।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि श्रमणी आर्यिका श्री विरम्याश्री माताजी एवं श्रमणी आर्यिका श्री विसंयोजनाश्री माताजी ससंघ सोनागिर से ग्वालियर चतुर्मास करने के लिए पद विहार चल रहा है। गुरुवार को आर्यिकाश्री ससंघ सुबह डबरा से पद विहार कर टेकनपुर प्रकाश स्कूल पहुंची। उनकी आहराचार्य प्रकाश स्कूल में संपन्न कराई। आर्यिकाश्री ससंघ का सोनागिर से पद विहार राजेश जैन, देवेन्द्र विपुल जैन, भरत जैन वेरग्गी, सुरेशचंद जैन, अनंत जैन, अनिल जैन, कमल जैन, राकेश जैन, नीरज जैन, दिगंबर जैन जागरण मंच आदि सोनागिर से गोराघाट, डबरा, टेकनपुर, जौरासी, सिथौली होते हुए ग्वालियर में प्रवेश होगा।

10 को होगा प्रवेश, 14 को होगी चातुर्मास स्थापना

समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि श्रमणी आर्यिका श्री विरम्याश्री माताजी एवं श्रमणी आर्यिका श्री विसंयोजनाश्री माताजी ससंघ का चातुर्मास के लिए भव्य मंगल प्रवेश 10 जुलाई सुबह सात बजे से माधौगंज स्थित चितेरा ओली जैन मन्दिर से गाजे-बाजे के साथ शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए मामा का बाजार स्थित ऋषभ धर्मशाला पहुंचेगे। जहां दीप प्रज्वलित, शास्त्र भेंट, पाद प्रच्छलन एवं आर्यिकाश्री के मंगल प्रवचन होंगे। वहीं 14 जुलाई को ऋषभ धर्मशाला में 2022 के चातुर्मास कलश स्थापना कार्यक्रम आयोजित होगा।