मेहगांव एवं गोहद का सामग्री वितरण भिण्ड से होगा

सामग्री वापसी स्थल, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल आईटीआई भिण्ड रहेगा

भिण्ड, 05 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत मतपेटी से कराए जाने वाले निर्वाचन के तहत स्थान की कमी एवं अतिवर्षा को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विकास खण्ड मेहगांव एवं गोहद के स्थल में परिवर्तन किया जाकर शा. आईटीआई भिण्ड किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण अंतर्गत विकास खण्ड मेहगांव की सामग्री वितरण स्थलए सामग्री वापसी स्थलए स्ट्रांग रूम स्थल एवं मतगणना पूर्व में निर्धारित स्थल शा. हाईस्कूल मेहगांव के स्थान पर अब स्थल शा. आईटीआई भिण्ड किया गया है। इसी प्रकार विकास खण्ड गोहद की सामग्री वितरण स्थलए सामग्री वापसी स्थलए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना पूर्व में निर्धारित स्थल शा. महर्षि महाविद्यालय गोहद के स्थान पर अब संशोधित कर शा. आईटीआई भिण्ड रहेगा। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार विकास खण्ड मेहगांव एवं गोहद के मतदान दलों की सामग्री वितरण, वापस जमाए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना शा. आईटीआई भिण्ड में की जाएगी।