मिहोना थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च

भिण्ड, 04 जुलाई। आगामी नगरीय निकाय चुनाव के चलते भिण्ड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में मिहोना थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण तिवारी ने पुलिस वल के साथ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड एक, दो एवं तीन बंथरी व मिहोना नगर के वार्डों में मुख्य मार्गों पर थाना पुलिस वल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान थाना प्रभारी वरुण तिवारी एवं उप निरीक्षक प्रमोद तोमर ने ने नागरिकों को भयमुक्त होकर शांति पूर्ण मतदान करने की समझाइश दी।

ईव्हीएम मशीनों के कमीशनिंग का कार्य आज आईटीआई में

भिण्ड। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त ईव्हीएम मशीनों के कमीशनिंग का कार्य पांच जुलाई को सुबह नौ बजे आईटीआई परिसर भिण्ड में किया जाएगा। इस हेतु सहायक रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका परिषद भिण्ड से समस्त एक पत्र जारी कर राष्ट्रीय राजनैतिक दल, राज्य राजनैतिक दल एवं नगर पालिका भिण्ड के नगरीय निकाय निर्वाचन में चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि पांच जुलाई को आईटीआई परिसर भिण्ड में उपस्थित होकर ईव्हीएम मशीनों के कमीशनिंग का कार्य पूर्ण कराएं।