मतदान से पहले पुरानी रंजिश को लेकर हुई हत्या

पुलिस ने कहा- हत्या का चुनाव से नहीं कोई संबंध

भिण्ड, 25 जून। जिले के लहार क्षेत्र के एक गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मतदान के ठीक पहले हत्या होने से सनसनी फैल गई। हत्या का यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस हत्या का चुनाव से कोई संबंध नहीं है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह सात बजे से वोटिंग होनी थी और उसी रात को गांव में एक व्यक्ति का मर्डर कर दिया गया। जिससे गांव के लोग दहशत में आ गए। पुलिस को जैसे ही मर्डर की सूचना लगी, तुरंत भारी मात्रा में फोर्स गांव में भेज दिया गया। इस संबंध में एसडीओपी अवनीश बंसल का कहना है कि इस मर्डर का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। दो परिवारों की सात साल पुरानी रंजिश के चलते हत्या हुई है। एसडीओपी ने बताया के सात साल पहले सेंवढ़ा में चौहान परिवार आपस में भिड़ गए थे और उसमें एक हत्या हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति जमानत पर था उसकी हत्या कर दी गई। एसडीओपी लहार ने बताया कि गांव की सीट रिजर्व है जबकि हत्या करने वाले और मृतक दोनों सामान्य जाति से हैं। ऐसे में इसे चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है। मृतक के परिजनों ने भी इसकी पुष्टि की है।