नयागांव पुलिस ने बुलेरो सहित सात पेटी अवैध शराब पकड़ी

आबकारी ठेकेदार ही करवा रहा था क्षेत्र में अवैध शराब की सप्लाई
तीन आरोपियों को लिया हिरासत में, ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 16 जून। त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत नयागांव पुलिस ने बुलेरो कार में भरकर चुनाव में खपने जा रही सात पेटी अवैध शराब जब्त की और तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर आबकारी ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
नयागांव थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कमलकांत दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी से क्षेत्र में अवैध शराब सप्लाई की जा रही है। थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचे तो पुलिस वाहन को देखकर शराब तस्करों ने बुलेरो कार को दौड़ा दिया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आम के पेड़ के पास ग्राम तखत की गढिय़ा पर वाहन को रोक लिया। बुलेरो में तीन लोग बैठे थे, तलाशी लेने पर उसमें सात पेटी देशी शराब भरी थी। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ऊमरी शासकीय ठेके के शराब ठेकेदार द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब सप्लाई कराई जा रही है। हमें ठेकेदार द्वारा नौ-नौ हजार पर प्रति माह दिए जाते हैं। तीनों ही आरोपियों को अवैध शराब से भरी गाड़ी साहित थाने लेकर आए। गाड़ी में करीब सात पेटी प्लेन शराब कीमत 24 हजार 500 रुपए की बरामद की गई। अवैध शराब ढो रही बुलेरो कार पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था, तीनों ही अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार कर साक्ष्यों के आधार पर शराब ठेकेदार को भी आरोपी बना कर तलाश की जा रही है। अवैध शराब एवं आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कमलकांत दुबे, प्रधान आरक्षक गणेशराम यादव, आशीष यादव, आरक्षक बृजभूषण सिंह, उदयवीर सिंह, देवेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।