गैस सिलेण्डरों की अवैध रूप से रिफिलिंग करते दो आरोपी पकड़े, 61 सिलेण्डर बरामद

पावई थाना पुलिस एवं फूड सेफ्टी टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई

भिण्ड, 16 जून। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश खरपूसे के निर्देशन में अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत एसडीओपी अटेर दिनेश सिंह बैस के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पावई सतेन्द्र सिंह कुशवाह व फूड सेफ्टी टीम ने गुरुवार को पिथनपुरा चौराहे पर दो दुकानदारों को अवैध तरीके एलपीजी गैस की रिफिलिंग करते हुए पकड़ा और उनके कब्जे से कुल 61 सिलेण्डर बरामद किए हैं।


पावई थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिथनपुरा चौराहे पर बलवीर सिंह नरवरिया पुत्र देवसिंह निवासी ग्राम रजपुरा द्वारा अपनी इलेक्ट्रिक की दुकान में इण्डेन गैस के 31 सिलेंडर व रामू बरैठा पुत्र रामभरत बरैठा निवासी पिथनपुरा की किराने की दुकान में इण्डेन के 24 सिलेंडर, चार सिलेण्डर भारत गैस के व दो सिलेण्डर एचपी गैस के मिले अवैध रूप से रखे मिले, जिनको रखने के संबंध में दोनों दुकानदारों पर कोई दस्तावेज नहीं थे, अवैध रूप से रखे सिलेण्डरों को थाना पावई पुलिस व फूड टीम द्वारा सयुंक्त कार्रवाई कर कुल 61 सिलेण्डरों को जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह व फूड टीम के सहायक आपूर्ति अधिकारी अवधेश पाण्डे, खनिज आपूर्ति अधिकारी सुनील मुदगल, सउनि रामनिवास गुर्जर, आरक्षक हरीश शाक्य, हरजेन्द्र सिंह रावत, वासुदेव, चालक प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह यादव की सराहनीय भूमिका रही।