कई स्थानों से पकड़ी गई अवैध शराब

भिण्ड, 08 जून। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने कई स्थानों पर अवैध रूप से विक्रय के लिए रखी गई शराब को जब्त किया है। संबंधित थाना पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिए हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम फूफ थाना पुलिस ने ग्राम जौरी अहीर बम्बा के पास से विकास यादव पुत्र राजबहादुर यादव निवासी ग्राम जौरी अहीर के कब्जे से 20 क्वार्टर देशी शराब मशाला के जब्त किए है, जिसकी कीमत दो हजार रुपए बताई गई है। ऊमरी पुलिस द्वारा बंटी पुत्र रविन्द्र सिंह राजावत निवासी ग्राम लहरौरली के कब्जे से शा. स्कूल के पास ग्राम लहरौली से 1980 रुपए कीमती देशी शराब के 22 क्वार्टर जब्त किए गए हैं। मेहगांव थाना पुलिस ने ग्राम कोंहार से जितेन्द्र उर्फ जीते पुत्र कल्याण सिंह चौहान निवासी ग्राम कोंहार से अवैध रूप से विक्रय के लिए रखे गए देशी शराब के 21 क्वार्टर कीमत 2100 रुपए के पकड़े गए हैं।
इसी प्रकार मालनपुर पुलिस ने क्षेत्र के लटकन पुरा के सामने रोड पर से प्रदीप गुर्जर पुत्र विशंभर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम लटकन पुरा 2200 रुपए कीमत के अवैध रूप से रखे गए देशी शराब के 22 क्वार्टर जब्त किए हैं। उधर असवार पुलिस ने लोटमपुरा तिराहे से विमलेश पुत्र जसवंत बरार निवासी ग्राम करियावली के कब्जे से अवैध देशी शराब के 20 क्वार्टर जब्त किए है, जिसकी कीमत दो हजार रुपए बताई गई है।