अस्थाई दखल ठेका वसूली से दुखी होकर टमटम व आटो चालकों ने लगाई विधायक से गुहार

आटो व टमटम चालकों ने ठेकेदारों द्वारा जबरन पैसा वसूलने का लगाया आरोप, विधायक ने की कलेक्टर से चर्चा

भिण्ड, 07 जून। गोहद नगर पालिका द्वारा कराई जा रही अस्थाई दखल ठेका वसूली के ठेके द्वारा टमटम, ऑटो, टेंपो या सामान लाने ले जाने वाले छोटे वाहनों पर अवैध रूप से जबरन वसूली की जा रही है जिसके लिए कुछ दिन पहले विधायक मेवाराम जाटव को छोटे वाहन चालकों ने मुलाकात कर ज्ञापन दिया था और होने वाली वसूली पर रोक लगाने की मांग की थी। लेकिन नगर पालिका द्वारा वसूली पर कोई रोक नहीं लगाई गई, जिसके बाद आज सभी तीन पहिया वाहन केशव पार्क के बगल से एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए और वहां विधायक मेवाराम जाटव को बुलाकर इस मामले पर चर्चा की।
विधायक ने मौके से ही पूरी बात कलेक्टर के संज्ञान में डालकर इस समस्या का शीघ्र हल करने का अनुरोध किया। इस मौके पर विधायक ने सभी वाहन चालकों को आश्वासन दिया कि हम आपके साथ हैं, कलेक्टर से चर्चा करके शीघ्र ही इसका कोई निराकरण भी किया जाएगा।
ज्ञात हो कि अस्थाई दखल ठेका नगर पालिका द्वारा लगभग 10 वर्ष से अधिक समय के बाद किया गया है, जिसमें नियमानुसार नगर पालिका क्षेत्र में होने वाले लोडिंग अनलोडिंग वाहनों से वसूली की जा सकती है, लेकिन ठेकेदार नियम विरुद्ध सभी बाहनों एवं अन्य तहसीलों से मुख्य सड़क पर जबरन वसूली करते हैं जिसके लिए प्रशासन को कई बार मौखिक रूप से भी शिकायतें की गई हैं, लेकिन उसका आज तक कोई हल नहीं हुआ।

इनका कहना है-

छोटे तीन पहिया वाहन जो सवारी ढोने एवं सामान लाने ले जाने का काम करते हैं, उनसे वसूली की जा रही है, उन वाहन चालकों द्वारा मुझे समस्या से अवगत कराया गया है, मैंने कलेक्टर से बात की है, समस्या हल कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा और ने इनके साथ हूं।
मेवाराम जाटव, विधायक गोहद