थैलीसीमिया पीडि़त बच्चे के लिए आरक्षक ने दिया रक्त

आरक्षक गिरीश शर्मा ने 30 की उम्र में किया 14वी बार रक्तदान

भिण्ड, 07 जून। रक्त की कमी से किसी की जान न जाने पाए इसी संकल्प को लेकर शहर में कुछ संगठन कार्य कर रहे हैं, आये दिन गंभीर बीमारी के कारण हीमोग्लोबिन की कमी से जूझते हुए मरीज जिला चिकित्सालय में आते हैं और जब अस्पताल प्रबंधन द्वारा रक्तदान करने वाले जीवनदाताओं को सूचना मिलती है तो बिना देर किए रक्तदान करने पहुंच जाते हैं।
सोमवार को जिला अस्पताल में एक थैलीसीमिया पीढि़त बच्चे को ब्लड की आवश्यकता पड़ी तो इसकी सूचना संगठनों को मिली तो नवजीवन रक्तदान संगठन के माध्यम से रक्तदान करते आ रहे आरक्षक गिरीष शर्मा को जब सूचना मिली तो वो बिना देर किए अस्पताल पहुंच गए और पीढि़त बच्चे को उन्होंने रक्तदान किया। आरक्षक गिरीश शर्मा ने बताया कि वो ग्वालियर पदस्थ हैं छुट्टी पर आया हुआ था। आज उनकी ड्यूटी थी तो वो तैयार होकर ग्वालियर ड्यूटी पर ही निकल रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो तुरंत अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। उसके बाद ग्वालियर ड्यूटी के लिए निकल गए। शर्मा ने बताया कि उनकी उम्र 30 की हो चुकी है और अब तक वो 14 बार रक्तदान कर चुके हैं, रक्तदान करने से बड़ा कोई दान नहीं होता, मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं जो 14 लोगों की जिंदगी के लिए मेरा रक्त काम आया।