भिण्ड से ग्वालियर जा रही रोडवेज बस खंती में गिरी

दो दर्जन से अधिक लोग हुए घायल

भिण्ड, 20 मई। मालनपुर थाना क्षेत्र के हरिराम पुरा स्थित नेशनल हाईवे पर मन्दिर के पास इटावा से ग्वालियर चलने वाली एक निजी बस क्र. एम.पी.07 पी.0897 मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में चालक का संतुलन बिगड़ जाने से पलट गई। जिसमें लगभग 20 से 25 सवारी बुरी तरह घायल हो गईं।
थाना प्रभारी से मिली जानकारी में पता चला कि हरिराम पुरा पर 10:45 बजे के लगभग बस क्र. एम.पी.07 पी.0897 इटावा से ग्वालियर जा रही थी, जिसमें चालक का संतुलन बिगड़ जाने से बस पलट गई। इसका कारण गाड़ी में बैठी सामने वाली सीट पर सवारियों से जानकारी मिली के गाड़ी के आगे अचानक सामने रॉन्ग साइड से मोटर साइकिल वाले के आने से गाड़ी से उसमें बचाने में चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई।


बैसे मालनपुर में जगह जगह रेत-गिट्टी के ढेर लगे हुए हैं, हादसे की वजह यह भी हो सकती है, जैसे-जैसे ही बस पलटी चिल्लाचोट हा-हाकार मच गई। पास रहने वाले दुकानदार ने थाने को फोन किया पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला और उनको एंबुलेंस के सहारे स्वास्थ्य केन्द्र गोहद एवं ग्वालियर के लिए इलाज हेतु रवाना किया। जिसमें लगभग दो दर्जन से अधिक पैसेंजर महिला, पुरुष, बच्चे घायल हुए थे। इस घटना की सूचना मिलते ही गोहद एसडीएम शुभम शर्मा मौके पर पहुंचे और घायलों को ढांढस दिलाते हुए थाना प्रभारी बीवी करकरे से शीघ्र उपचार हेतु व्यवस्था करने का संकेत दिया। जिस पर थाना प्रभारी ने अपने पुलिस स्टाफ के साथ एक एंबुलेंस गोहद के लिए रवाना की, जिसमें सात-आठ लोग घायल थे, एक ग्वालियर चिकित्सालय के लिए भेजा है। इस व्यवस्था में स्थानीय लोगों ने सराहनीय कार्य किया, थाना प्रभारी बीवी करकरे, एसआई डीआर शर्मा, पुलिस स्टाफ मौजूद था। इस बस दुर्घटना में गोहद अस्पताल में जो इलाज के लिए गए उनमें संजय पुत्र देशराज दौहरे उम्र 30 साल निवासी अकाह थाना ऊमरी, अश्वनी पुत्र वृंदावन निवासी नयापुरा, अनीता पत्नी प्रवेश निवासी बिरखड़ी, रानी पत्नी अमन निवासी बिरखड़ी गोहद, ममता पत्नी रनसिंह निवासी ऊमरी, जलसिंह निवासी ऊमरी, माखन सिंह पुत्रतेज सिंह निवासी विशयारी मुरार, सुनीता पत्नी राजकुमार निवासी सोनी गोरमी, ज्योती यादव पत्नी पूरन सिंह निवासी 13 वटालिन ग्वालियर, वीरबहादुर सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह निवासी फूफ, श्रीमती अवदेश पत्नी बद्रीसिंह हनवासी गोहद, रामरतन पुत्र मटरू निवासी गोरमी, सुनील पुत्र भाईलाल सिंह तोमर निवासी रानीपुरा भिण्ड, देशराज राजावत श्रीमती लीलावती निवासी मिहोना, गिरधारी लाल राठौर निवासी डवरिया मिहोना, श्रीमती रूपादेवी निवासी भारौली, मधलूम सैयद टेवा फैक्ट्री मालनपुर, श्रीमती रामकुंवर बाई एवं जगत सिंह निवासी ज्ञानपुरा आदि लोग घायल हुए हैं, कुछ लोग ग्वालियर एंबुलेंस में उनके नाम संपर्क में नहीं मिल पाए हैं। ईश्वर की इतनी मेहरबानी रही कि सभी यात्री खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है।