गोहद में खारे पानी की समस्या का समाधान करें कलेक्टर : शिवराज

भिण्ड जिले के शुद्ध सरसों के तेल की राष्ट्रीय स्तर पर हो ब्रांडिंग
गरीब का पैसा कोई खा नहीं पाए, इसलिए जिला कलेक्टर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें
दोषी कर्मचारी-अधिकारियों की नौकरी तत्काल समाप्त की जाए
बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा
आंगनवाडिय़ों के संचालन में जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता
मुख्यमंत्री चौहान ने सुबह 6.30 पर की भिण्ड जिले की समीक्षा

भिण्ड, 20 मई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीब का पैसा कोई खा नहीं पाए, इसलिए जिला कलेक्टर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। विकास गतिविधियों और जनकल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार, कार्य में विलंब और पैसा खाने की शिकायत मिलने पर दोषी कर्मचारियों-अधिकारियों की तत्काल नौकरी समाप्त की जाए। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कलेक्टर स्वतंत्र हैं। इसके साथ ही जो अधिकारी-कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा। बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। अधिकारियों-कर्मचारियों की शिकायतें मिलने और काम में ढिलाई पर एक्शन और अच्छे काम के लिए प्रोत्साहन की व्यवस्था का क्रियान्वयन होगा। मैं देर रात तक काम में लगा रहता हूं, फिर सुबह 6.30 से जिलों से संवाद शुरू कर देता हूं। यह प्रदेश के विकास और जनकल्याण की तड़प है जो इन गतिविधियों में अभिव्यक्त होती है। मुख्यमंत्री चौहान आज प्रात: भिण्ड जिले में विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया, राजस्व परिवहन मंत्री एवं भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया भी बैठक से वर्चुअली जुड़े। बैठक में भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एडीएम प्रवीण फुलपगारे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी वर्चुअली सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री Ÿचौहान ने बेहतर कार्य के लिए कलेक्टर भिण्ड की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री चौहान ने भिण्ड जिले में पेयजल तथा जलापूर्ति की स्थिति की समीक्षा के दौरान कहा कि कलेक्टर भिण्ड गोहद में खारे पानी की समस्या को टॉस्क (चुनौती) के रूप में लें। गोहद को मीठा पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन भी हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगा। भिण्ड जिले के गोहद को खारे पीने के पानी के स्थान पर मीठा पानी उपलब्ध करा कर भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुुमार अपने कार्यकाल को भिण्ड के निवासियों की स्मृति में चिरस्थाई बना सकते हैं। मुख्यमंत्री ने जिले में संचालित जल-जीवन मिशन की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मिशन के कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले के 13 नगरीय निकायों में से तीन में पानी की अधिक समस्या है, जिसके निराकरण के लिए परिवहन की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में मात्र 42.7 प्रतिशत कार्य होने पर चिंता जताते हुए कहा कि योजना के क्रियान्वयन में जो भी समस्याएं आ रही हैं उनका तत्काल निराकरण किया जाए। शहरी क्षेत्रों में जहां भूमि की उपलब्धता कम है वहां मल्टी स्टोरी की व्यवस्था की जाए। ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास में 88 प्रतिशत कार्य होने पर मुख्यमंत्री चौहान ने संतोष व्यक्त किया। बैठक में बताया गया कि जिले में माफियाओं से 233 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को आवास उपलब्ध कराना राज्य शासन की प्राथमिकता है। अत: सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आवास आवंटन में विलम्ब नहीं हो। उन्होंने कहा कि आवास प्लस के सभी हितग्राहियों को उनकी ओर से पत्र भेजकर आवास आवंटन के संबंध में जानकारी दी जाए, इसके साथ ही हितग्राहियों की सूचना पंचायतों में भी लगाई जाए। उन्होंने जिले में राशन वितरण की स्थिति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री चौहान आंगनवाडिय़ों के बच्चों के लिए जनसामान्य से खिलौने लेने के उद्देश्य से भोपाल में हाथ ठेला लेकर निकलेंगे

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आंगनवाडिय़ों के संचालन में जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को आंगनवाड़ी गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वे स्वयं आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जनसामान्य से खिलौने लेने के लिए भोपाल में हाथ ठेला लेकर निकलेंगे। भिण्ड में भी आंगनवाड़ी में सहयोग करने के लिए जनसामान्य को जागरुक करने के उद्देश्य से वातावरण निर्माण की गतिविधियां संचालित की जाएं। उन्होंने कहा कि भिण्ड पुरुषार्थियों का जिला है, यहां स्वच्छता के क्षेत्र में उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए भिण्ड के लोगों को आगे आना होगा। स्वच्छता, वृक्षारोपण, गौरव दिवस के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री ने विशेष गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक जिला-एक उत्पाद के अंतर्गत भिण्ड के सरसों के तेल की पहचान पूरे देश में स्थापित करने के लिए कार्य योजना बनाई जाए। प्रयास यह हो कि यहां के सरसों के तेल की शुद्धता के आधार पर तेल का ब्रांड पूरे देश में स्थापित हो। उन्होंने भिण्ड में सैनिक स्कूल के लिए संचालित गतिविधियों, सीएम राइज स्कूल के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री चौहान ने अवैध रेत उत्खनन में लगे वाहनों को राजसात करने के निर्देश दिए तथा हर्ष फायरिंग के नुकसान के बारे में जनसामान्य को जानकारी देकर इसके प्रचलन को कम करने के लिए वातावरण निर्मित करने की आवश्यकता बताई। बैठक में कानून व्यवस्था की स्थिति के संबध में बताया गया कि अवैध शराब, मिलावटी सामग्री, अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्रवाईयां निरंतर जारी हैं। इसके साथ ही सामाजिक पारिवारिक आयोजनों में होने वाले हर्ष फायर पर भी कार्रवाई की जा रही है।