भैंस को बचाने के चक्कर में बुरी तरह झुलसी महिला भिण्ड रैफर

ग्राम सुच्चापुरा में भूसे के कूप लगी आग, दो भैंसे भी झुलसीं

भिण्ड, 20 मई। गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सुच्चापुरा में शुक्रवार की सुबह 10 बजे एक घर के बाहर रखे भूसे के कूप में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे दो भैंस और एक बछड़ा आग में झुलस गए। भैंस को बचाने के चक्कर में एक महिला भी बुरी तरह आग में झुलस गई। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिण्ड में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार ग्राम सुच्चापुरा निवासी बारेलाल पुत्र पुत्तीलाल के घर के बाहर रखे भूसे के कूप में आज सुबह 10 बजे अचानक से आग लग गई, उनके मकान के पास में ही रह रहे उनके भतीजे देवेन्द्र और दिनेश की दो भैंसें भी आग की लपटों की शिकार हो गईं। भैंस को आग की लपटों से बचाने गई देवेन्द्र की पत्नी योग्यश्री उम्र 35 साल भी आग की लपटों में झुलस गई, जिस कारण उसके चेहरे और और दाहिना हाथ बुरी तरह झुलस गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। घायल महिला योग्यश्री को ग्रामीणों की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरमी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल ऑफिसर आरएन तोमर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए 108 इमरजेंसी एंबुलेंस सूचना दी। एंबुलेंस के पायलेट मुरारीलाल गोस्वामी और उनके साथी ईएमटी दीपक वर्मा ने शीघ्रता दिखाते हुए जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरमी पहुंचे और घायल महिला योग्यश्री को जिला अस्पताल भिण्ड में ले जाकर भर्ती करवाया। जिससे महिला को समय पर सही उपचार दिलवाया जा सका।