उत्कृष्ट विद्यालय में पक्षियों के लिए स्वयं सेवकों ने बांधे सकोरे

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पक्षियों के लिए दाना पानी अभियान शुरू

भिण्ड, 09 मई। भोजन तथा पानी की कमी और हीट स्ट्रोक के कारण हर साल सैकड़ों पक्षी मर जाते है। भीषण गर्मी में पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए काफी दूर-दूर तक भटकना पड़ता है। इसलिए लोगों मे यह संदेश देने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है कि जो जहां रह रहा है, वह अपने स्तर पर पक्षियों और छोटे जीव-जंतुओं की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करें। यह एक पुण्य का कार्य है और मानव होने के नाते हम सबका दायित्व भी। यह बात शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड की एनएसएस इकाई द्वारा विद्यालय परिसर में अभियान प्रारंभ के समय रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने कही।
इस अवसर पर प्राचार्य पीएस चौहान ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पक्षी प्रकृति की सुंदर धरोहर है और करीबी दोस्त भी। इनको संरक्षण देना हमारा मानवीय कर्तव्य है। अभियान के दौरान स्वयं सेवकों ने सरस्वती मन्दिर परिसर और नक्षत्र वाटिका में पेड़ों पर सकोरे टांगे और कुछ सकोरे नीचे भी रखे, जिनमें नित्य दाना-पानी भरने की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर स्वयं सेवक उदय प्रजापति, संजय कुमार, आरती यादव, श्वेता राजावत, मीनाक्षी दुबे, वैष्णवी, हर्ष भदौरिया, मयंक मिश्रा, सौरभ भदौरिया, लल्लन वर्मा सहित समाजसेवी अखिलेश दुबे, गोविन्द सिंह कुशवाह आदि मौजूद थे।