दिहाड़ी मजदूर की बेटी के शादी के लिए मानवता की पाठशाला के सदस्यों जुटाया सामान

भिण्ड, 04 मई। शहर में एक दिहाड़ी मजदूर पिता ने अपने बेटे के इलाज के लिए अपने सारे पैसे खर्च कर दिए। उधर बेटी भी विवाह योग्य हो, तो पिता का फिक्रमंद होना लाजमी है। पिताजी यही सोच कर चिंतित थे बेटी के विवाह कैसे हो पाएगा।
जब इस बात की जानकारी मानवता की पाठशाला के सदस्यों को मिली तो पाठशाला केसभी भाई-बहनों ने मिलकर उस कन्या की शादी के लिए कुछ सामान भेंट स्वरूप देने का सोचा। जिसमें पलंग (गद्दा, तकिया, बेड सीट के साथ), अलमारी, ड्रेसिंग टेबल, कूलर, सिलाई मशीन, गैस चूल्हा, सूटकेस, मंगलसूत्र, तोडिय़ा बिछिया, लहंगा, साड़ी, मेकअप किट, कंगन सेट और भी फुटकर उपहार शामिल रहे। इसके अलावा भिण्ड विधायक की धर्मपत्नी श्रीमती शैलेश-संजीव सिंह कुशवाह एवं डॉ. गुलाब सिंह किरार की पुत्रवधु श्रीमती रानू ठाकुर ने कन्या को 5100 रुपए नगद देकर सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।
मानवता की पाठशाला के संयोजक बबलू सिंधी ने कहा कि हम आगे सामूहिक कन्याविवाह के लिए प्रयासरत हैं। इस अवसर पर श्रीमती शैलेश कुशवाह, श्रीमती रानू ठाकुर, शिवांशु किरार, कविता बालवानी, तिलक सिंह भदौरिया, रश्मि भदौरिया, रोमा शर्मा, रिंकी अरोरा, माधवी चौधरी, राजेश चौधरी, रिंकी दुबे, माधवी दुबे, दीपक चावला, हक्कू इंसानियत, मोहित इंसानियत, रोमा शर्मा, रानी जैन, मोनिका जैन, सलौनी जैन, पूनम शाक्य, खुशी जैन, मैगी जैन, वर्तिका चौधरी, सपना जैन, दीपिका अवस्थी, निधि जैन, अन्नू सोनी, रवि सोनी, मोनू जैन पुर, धीरू जैन, सोनल जैन, रक्षा जैन, सुरेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा।