मिहोनी में श्रीमद् भगावत एवं सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण आज से

भिण्ड, 04 मई। श्री चिंताहरण बाल सिद्ध हनुमान शाला ग्राम मिहोनी जिला भिण्ड में पांच मई से 13 मई तक श्रीमद् भागवत एवं एकादश कुण्डीय सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निमार्ण नवगृह प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव सद्यज्ञ किया जा रहा है। कथा प्रतिदिनि दोपहर 12 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। यह जानकारी श्रीश्री 1008 महाण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ सरकार, श्रीश्री 1008 प्रेमानंद सरस्वती जी महाराज (चामुंडा मन्दिर अटेर), श्रीश्री 108 कालिदास जी महाराज (सांईधाम तेजपुरा), पृथुवन महाराज (मसूरी), शांतिवन महाराज (टीकरी) आदि संतजनों ने संयुक्त रूप से पत्रकारवर्ता में दी।
उन्होंने बताया कि श्री रामरस रसिया बाल स्वरूप शाला हनुमान जी एवं संत 1008 श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ सरकार, श्री 1008 श्री प्रेमानंद सरस्वती जो चामुण्डा महाराज, श्री 1008 कमलदास महाराज की अध्यक्षता एवं श्री राघवपुरी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति मिहोनी शाला जिला भिण्ड के नेतृत्व में श्री चिंताहरण बाल सिद्ध हनुमान शाला मिहोनी पर भक्तिमयी, रसमयी तत्वदर्शी भागवत कथा का व्याख्यान, रुद्रयज्ञ पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं नवगृह प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी रसिकजनों, भक्तिजनों से अनुरोध है कि सपरिवार इस दिव्य आयोजन में सहभागी बनें और अपने जीवन का कुछ समय धर्म कार्य में सहभागिता कर अपने जीवन में पुष्य लाभ प्राप्त करें। पत्रकारवार्ता में अनिल कुमार त्रिपाठी (कुक्कू), ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, राजेश शर्मा (बिहारी बाल मन्दिर), बलबीर भदौरिया, विष्णु कुमार उपाध्याय, गोलू पुरोहित सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।