वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से कराई भगवान परशुराम की प्राण प्रतिष्ठा

आलमपुर में शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाव

भिण्ड, 04 मई। आलमपुर कस्वे के विप्र समाज द्वारा अक्षय तृतीया के मौके पर भगवान विष्णु के छठवें अवतार श्री परशुराम भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ संपूर्ण कराई गई।


प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व भगवान परशुराम की मूर्ति को रथ में सवार कर शोभायात्रा के रूप में माँ रेणुका माता मन्दिर से शुरू होकर कस्वे के छेदी मन्दिर, लक्ष्मी मन्दिर होती हुई देभई चौराहे पर पहुंची, जहां से कॉलेज तिराहे, छोटी माता मन्दिर होकर हरिहरेश्वर मन्दिर से परिक्रमा करके माँ रेणुका मन्दिर पहुंची। बुधवार को रेणुका मन्दिर पर पं. रमाकांत खेमरिया, श्री अशोक शास्त्री, पं. बृजेश पाण्डे, श्री कामेश पुरोहित आदि विद्वान पंडितों द्वारा पूजा, हवन के साथ भगवान परशुराम की प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति के साथ संपन्न की गई।

भिण्ड में आयोजित चल समारोह में पहुंचेंगे विप्र बंधु

सात मई को नगर आलमपुर से सैकड़ो लोग भिण्ड जिले में होने वाले परशुराम जयंती के धार्मिक उत्सब में पहुंचेंगे।