सर्वसमाज का चेतना मूलक होना अत्यंत आवश्यक है : बाबा सैंथिया

भिण्ड, 02 मई। व्यक्ति को अपना आचरण धर्मानुकूल तथा समाज उपयोगी रखना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि उसके द्वारा कोई भी ऐसा कार्य न हो जो समाज की एकता को खण्डित करता करे। आज का दौर शिक्षा का है, नागरिक यदि शिक्षित होंगे तो देश शिक्षित होगा और शिक्षित देश ही समर्थ और सुसंस्कृत बनता है। यह बात ब्राह्मण महासभा भिण्ड के जिलाध्यक्ष बाबा भगवानदास सैंथिया ने मीरा कॉलोनी व चतुर्वेदी नगर में आयोजित जनसंपर्क अभियान में कहीं।
यह जनसंपर्क अभियान भगवान परशुराम जन्मोत्सव तथा चल समारोह के संदर्भ में किए जा रहे हैं। चल समारोह का आयोजन सात मई को सुबह नौ बजे बड़े हनुमान मन्दिर नवादा से प्रारंभ होकर बाईपास रोड स्थित भगवान परशुराम मन्दिर पर आमसभा में परिवर्तित हो जाएगा। इस अवसर पर प्रेम शर्मा, मुकेश दीक्षित, अजय त्रिपाठी, चंद्रशेखर कटारे, विनोद पंडित, कुलदीप शास्त्री, राजकुमार मिश्रा, उमास्वरूप खौरिया, कल्लू मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।