भारतीय जैन मिलन के स्थापना दिवस पर मरीजों को किए फल वितरण

पक्षियों के लिए टांगे सकोरे एवं पशुओं को खिलाया चारा

भिण्ड, 02 मई। भारतीय जैन मिलन के 57वे स्थापना दिवस पर स्थानीय जैन मिलन गोरमी द्वारा जीव दया कार्यक्रम के अंतर्गत पक्षियों के लिए सकोरे तथा दाने का वितरण किए गए, पशुओं को चारा खिलाया गया और अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के जिलामंत्री राजकुमार जैन ने कहा कि पीडि़त शोषित मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ी समाजसेवा है। बेहद खुशी है कि जैन मिलन द्वारा आज मरीजों को फल वितरित किए गए हैं, पक्षियों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए सकोरे रखे गए हैं एवं बेजुबान जानवरों के लिए चारा एवं हरी सब्जियां खिलाने की व्यवस्था की गई है, इस प्रकार के सामाजिक कार्य जैन मिलन को और अधिक ऊंचाई पर ले कर जाने वाले हैं। अंत में आभार जैन मिलन के अध्यक्ष संजीव जैन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र.दो के उपमंत्री अनिल जैन, डॉ. विजय जैन, सुरेन्द्र जैन, बल्लू पाण्डे, अजीत जैन बंटी, शाखा अध्यक्ष संजीव जैन, शाखा मंत्री आशीष जैन, कमलेश जैन केके, संजीव जैन ददा, दिनेश जैन, विकास जैन, धर्मेन्द्र, संदीप जैन, टिंकू, अतुल जैन, शुभम जैन, सोमिल जैन, दीपक जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे।