माटी शिल्पी कारीगर प्रशिक्षण के लिए आवेदन आज

भिण्ड, 29 अप्रैल। जिला ग्रामोद्योग भिण्ड अधिकारी ने बताया कि मप्र माटीकला वोर्ड द्वारा वर्ष 2022-23 में कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत माटी शिल्पियों एवं कारीगरों के प्रशिक्षण के अंतर्गत जिले के 10 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। कुम्हारी कार्य में संलग्न माटीशिल्पी/ कारीगर की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्यम होना चाहिए, शिक्षा कम से कम पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
जिले के मूल निवासी प्रशिक्षण हेतु इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जिला पंचायत भिण्ड स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में 30 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं। जिला/ संभाग स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य स्तरीय व संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आवासीय रहेगा व जिला स्तरीय प्रशिक्षण गैर आवासीय रहेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड से संपर्क किया जा सकता है।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज

भिण्ड। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रवीण फुलपगारे ने बताया कि जिले में ईद-उल-फितर एवं परशुराम जंयती के त्यौहार के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 30 अप्रैल शनिवार को शाम पांच बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में अधीक्षण यंत्री एमपीईबी, सीएमएचओ, कमाण्डेट होमगार्ड, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका भिण्ड सहित अन्य समिति सदस्य निर्धारित समय एवं दिनांक पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।