ईएसएस प्रोफाईल अपडेट नहीं कराने वाले अधिकारियों का वेतन रोका जाए

भिण्ड, 26 अप्रैल। कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी को ऐसे आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए है जिन्होंने उनके यहां पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों के ईएसएस प्रोफाईल अपडेट नहीं कराए हैं।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि पूर्व में समस्त शासकीय कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों के आईएफएमआईएस के ईएसएस मॉडूयल में प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को दिए गए थे तथा जिन अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा उक्त प्रोफाइल्स अपडेट नहीं की गई है उनकी सूची 17 मार्च तक समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अनिवार्यत: इस कार्यालय में प्रस्तुत करने का लेख किया गया था। जिसके तहत संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा आज दिनांक तक उक्त सूची इस कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की है। इस संबंध में वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी भिण्ड एचएन मिश्रा को निर्देशित किया है कि जिन आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने कार्यालय में पदस्थ संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की आईएफएमआईएस के ईएसएस मॉडूयल में प्रोफाइल अपडेट नहीं कराई गई है। ऐसे समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों, संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का माह अप्रैल का वेतन उपरोक्त कार्य पूर्ण होने तक रोका जाए। तथा कार्य पूर्ण होने पर पालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के पश्चात ही माह अप्रैल के वेतन भुगतान की कार्रवाई की जाए।