मरीजों के न आने से स्वास्थ्य मेले की रंगत रही फीकी

मेहगांव स्वास्थ्य केन्द्र पर विशाल स्वास्थ्य मेला आयोजित

भिण्ड, 21 अप्रैल। नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव पर गुरुवार को विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बीमारियों से संबंधित स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद रहे। मेहगांव में आयोजित हुए स्वास्थ्य मेले में ग्रामीणों के स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनाए गए, वहीं ऑनलाइन के माध्यम से आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए है। स्वास्थ्य मेले में सभी रोगों के डॉक्टरों ने मरीजों का उपचार किया, प्रचार-प्रसार के अभाव में स्वास्थ्य मेले की रंगत फीकी रही।


मेहगांव अस्पताल के बीएमओ डॉ. मनीष शर्मा ने अव्यवस्थित आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में न तो वाहन पार्किंग की व्यवस्था दिखी, न ही बिजली आदि की व्यवस्था उपलब्ध थी। बीएमओ की लापरवाही के चलते पर्याप्त प्रचार-प्रसार न होने की वजह से भी ग्रामीण अंचल में लोगों को इस स्वास्थ्य मेले की चिकित्सकीय सुविधा का लाभ नहीं मिल सका। शिविर में कुर्सियां भी खाली पड़ी रहीं। स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य मेले में दिनभर विकास खण्ड की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ताओं पर बंदिशें डालकर भीड़ दिखाने का भी प्रयास किया गया।

नहीं बने आयुष्मान कार्ड

स्वास्थ्य मेले में एक साथ लगभग 20 कंप्यूटर ऑपरेटरों को आयुष्मान कार्ड तथा स्वास्थ्य आईडी बनाने का काम सौंपा गया। परंतु एक साथ इतने लोगों के बैठने पर न तो साइट चली, न ही इंटरनेट चला। लोग कई घण्टों साइट चलने के इंतजार में बैठे रहे। वहीं बिजली व्यवस्था के अभाव में थोड़ी-थोड़ी देर में एक एक से सभी के लैपटॉप डिस्चार्ज होकर बंद हो गए।

उद्घाटन करने नहीं पहुंचे राज्यमंत्री

विशाल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करने के लिए मेहगांव विधायक एवं राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया को दोपहर 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचना था। लेकि अपनी अन्य व्यस्तताओं के चलते शाम पांच बजे जब मेला समापन की ओर था तब राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे।