जो चोट खाता है छेनी और हथौड़े की वही पत्थर भगवान होता है : तोमर

दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरण शिविर संपन्न

भिण्ड, 09 जुलाई। जनपद शिक्षा केन्द्र गोहद में चयनित दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरणों के वितरण शिविर में फैब्री कैटिंग कंपनी नई दिल्ली एवं एलिम्को जबलपुर के कुशल चिकित्सकों द्वारा बच्चों को जांच उपरांत आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने कहा कि जो पत्थर चोट छेनि और हथौड़े की खाता है वही पत्थर भगवान का रूप बन जाता है। दिव्यांगों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बहुत प्रतिभावान होते हैं। बस आवश्यक है प्रोत्साहित करने की, उनका हौसला बढ़ाने की। उन्होंने दीपा मालिक का उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे उन्होंने उच्च से उच्चतम शिखर को प्राप्त किया, आप सब में भी कोई ना कोई प्रतिभा छिपी हुई है, आवश्यकता है उसे बाहर लाने की।
खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्रीमती कमलेश तोमर ने कहा कि मां-बाप के साथ हम सभी का कर्तव्य है कि दिव्यांग बच्चों के अंदर हीन भावना पैदा ना हो ना दें, उनका हमेशा सहयोग करें। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए श्रीमती तोमर ने बताया कि शिविर में 62 बच्चों को कृत्रिम उपकरण वितरण हेतु आमंत्रित किया गया था। इन दिव्यांग बच्चों का चयन जनवरी माह में ब्लॉक स्तर पर शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठवी तक के छात्र-छात्राओं की जांच उपरांत चयनित किया गया था। शिविर में उपस्थित चयनित बच्चों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए गए।
इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती मंजू बंदोरिया, प्राचार्य केएल शेजवार, डॉ. हरीशचंद्र, डॉ. सृष्टि शुक्ला, एपीसी अभय सिन्हा, बीएससी नरेन्द्र सिंह भदौरिया, विक्रम सिंह नरवरिया, शिवसिंह गुर्जर, केएन शर्मा, बीएससी श्रीमती नम्रता भदौरिया, श्रीमती वंदना मिश्रा, शिरोमणि यादव, सीएससी कपिल बघेल, मुकेश माहौर, विनोद माझी, जयसिंह, सुमेर चंद जैन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।