नवसंवत्सर से पूर्व दुरुस्त की जाएं नगर में फैलीं अव्यवस्थाएं

श्रीमुरली मनोहर सेवा मण्डल दबोहद ने अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन

भिण्ड, 30 मार्च। हिन्दू नववर्ष यानी कि नव संवत्सर का आगमन आगामी दो अप्रैल को हो रहा है, जिसके चलते नगर की सामाजिक संस्था श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल दबोह द्वारा बुधवार को नगर की समस्याओं के लेकर नगर परिषद सीएमओ के नाम स्वच्छता नोडल प्रभारी एनआर खेंगर व विद्युत विभाग के सुपर वाइजर अशोक डावर को ज्ञापन सौंपा।


श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल की टीम ने नगर परिषद के ज्ञापन में नगर में टूटे पड़े नाले-नालियों से सड़क पर गंदा पानी फैलने को रोकना, मन्दिर जाने वाले रास्ते पर सड़क की सफाई व्यवस्था, मन्दिर जाने वाले मार्ग पर चौक मोहल्ला वार्ड एक से लेकर मुख्य मार्ग होते हुए मन्दिर के रास्ते तक प्रकाश व्यवस्था। विद्युत विभाग को दिए गए ज्ञापन में मेंटिनेंस के कार्य के चलते गलत समय पर विद्युत सप्लाई बंद न करने बावत व विद्युत कटौती न कि जाए इसका ध्यान रखने बावत ज्ञापन सौंपा।
मण्डल के अध्यक्ष अर्पित गुप्ता ने बताया कि नवरात्रि शुरू होने वाली हैं, जिसके चलते क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां रणकौशला देवी मन्दिर पर सुबह लगभग तीन बजे से भक्तो का मन्दिर पर आना जाना शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि दबोह नगर परिषद सोई हुई है क्योंकि नगर में मुख्य मार्गों पर महीनों से अंधेरा पसरा हुआ है, जिसके चलते राहगीरों को आए दिन समस्या आती है। उन्होंने बताया कि मुख्य नपा अधिकारी के नाम का ज्ञापन स्वच्छता नोडल अधिकारी एनआर खेंगर को सौंपा गया, जिसके लिए उन्होंने तत्काल मौके पर ही स्टाफ को फटकार लगाई और जल्द से ज्ञापन में दी गई समस्याओं को दूर करने की बात कही। उनकी फटकार के बाद से ही नगर परिषद अमला प्रकाश व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने में जुट गया। जिसके चलते अध्यक्ष अर्पित गुप्ता समेत श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल के समस्त सदस्यों ने खेंगर का आभार व्यक्त किया। साथ ही विद्युत विभाग के सुपर वाइजर अशोक डावर ने भी विद्युत कटौती कम करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालो में श्री मुरली मनोहर सेवा मण्डल अध्यक्ष अर्पित गुप्ता, राजभुवन यादव, शशि बुधौलिया, सोनू गुप्ता, रोहित गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, अजय त्रिपाठी, सुधांशु मुदगल, जितेन्द्र यादव, संजय गुप्ता, सहदेव राजावत, छोटू गोस्वामी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।