दबोह में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक आयोजित

भिण्ड, 30 मार्च। लहार तहसील के ग्राम परेछा में ब्राह्मण समाज की बैठक आहूत की गई, जिमसें बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए। सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी के छायाचित्र पर मंत्रोच्चारण के साथ पुष्प, दीपक जलाकर आरती की।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा बैठक में सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया है कि भगवान परशुराम जी के मार्ग पर चलें, हिन्दू संवत्सर को एक त्योहार के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाएं, सजातीय भाई सुबह भगवान परशुराम जी के छात्राचित्र पर पुष्पमाला एवं दीपक अर्पित उनका पूजन करें।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पंकज बाबू करैया ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना था, ब्राह्मण समाज देश प्रदेश की एकता अखण्डता में विश्वास रखता है, ब्राह्मण समाज किसी भी समाज के खिलाफ नहीं है। सभी समाज मिल कर एकजुट रहें तथा देश में सद्भावना कायम करें, बुराईयों से दूर रहें, इस हेतु मिलकर प्रयास करेंगे, हमे बुराइयों से लडऩा है, किसी व्यक्ति से नहीं। हमारे अंदर जो नशा जैसा एक दैत्य हम लोगों को निगल रहा है, उससे दूरी बनाएं। तो वही समाज में दहेज रूपी दानव का पुरजोर विरोध करें और लड़ाई जारी रखें, लड़ेंगे तभी तो जीतेंगे। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज ससभी समाजों के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करेगा जो हम सब कर रहे हैं ये सब आप भी करें, ये सभी के लिए है यह बात सिर्फ एक जाति की नहीं है सारे समाजों की बात है, सभी नशे से दूर रहें, हम सबकी यह पहली जिम्मेदारी है आपस की बुराइयों को दूर करे।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में जिला युवा अध्यक्ष पकंज बाबू करैया, उपाध्यक्ष रविराजन मिश्रा लहार, जिला सचिव सतीश दुबे परेछा, अवधेश पचौरी, मनीष उपाध्याय, सुरेश शर्मा, रामकुमार दुबे, पकंज समाधिमा, सोनू समाधिया, त्रिदेव महते, जयप्रकाश, रामजीलाल दुबे, अरविंद दुबे, राजू महाराज आदि मौजूद रहे।