भिण्ड, 16 मार्च। हिन्दू उत्सव समिति भिण्ड द्वारा 18 मार्च को सुबह आठ बजे बद्रीप्रसाद की बगिया हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड होली मिलन एवं चल समारोह का विराट आयोजन किया जा रहा है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में रामशरन पुरोहित ने बताया कि सामाजिक समरसता एवं सद्भावना का लोक उत्सव फागुनी बयार और प्रकृति के नवल सृजन की अदभुत छटा के साथ असीम ऊर्जा और माधुर्य के रूप में हृदय पटल पर दस्तक दे रहा है। रंगोत्सव पर्व होली सृष्टि के प्रत्येक फलक को प्रेम, सौहार्द और मधुरता से आह्लादित कर देने वाले इस रंग उत्सव के अवसर पर हिन्दू उत्सव समिति भिण्ड द्वारा अपार हर्ष के साथ होली मिलन एवं चल समारोह का विराट आयोजन कर रहा है। समग्र हिन्दू समाज के पारस्परिक विश्वास, सद्भाव और साहचर्य के सुदृढ़ीकरण हेतु आयोजित इस लोक परंपरा पर्व रंगोत्सव में आपकी मित्रों सहित उपस्थिति हेतु अनुरोध है। पुरोहित ने इस होली उत्सव में पधारने सभी से अपील की है।