भिण्ड, 16 मार्च। 90 के दशक में जो हुआ था और सच्चाई को कांग्रेस दबा चुकी थी, उस सच्चाई का खुलासा हुआ है द कश्मीर फाइल के माध्यम से लोगों ने सच्चाई को जाना। यह बात भारतीय जनता पार्टी भिण्ड के जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने प्रेस को जारी बयान में कही।
जिलाध्यक्ष गुर्जर ने कहा कि 90 के दशक में कश्मीर के पंडित और हिन्दुओं के साथ जो अत्याचार हुआ था पिछली सरकार कांग्रेस ने अभी तक उस सच्चाई को लोगों से रूबरू नहीं होने दिया था। जो द कश्मीर फाइल फिल्म के माध्यम से लोगों में अपने देश का इतिहास एवं देश में हुए हिन्दुओं के साथ अत्याचार के बारे में लोगों को पता चला एवं जो आज तक पिछली सरकारे कहती आई है, सो जनता आज सब जान चुकी है, देख चुकी है, समझ चुकी है, कहते हैं कि कथनी करनी में बहुत फर्क होता है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के प्रयासों से फिल्म को टैक्स फ्री कर आम जनता को राहत दी है। मैं उनका बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं।