भिण्ड, 14 मार्च। लहार एस.डी.एम केवी. विवेक एवं नगर पालिका सीएमओ की देखरेख में शासन के निर्देशानुसार आमजन को सुविधाएं प्रदान करने हेतु शिविर का आयोजन लगातार कर रही है। इसी क्रम में 15 मार्च मंगलवार को नगर पालिका परिषद लहार में शिविर का आयोजन किया गया। समस्त पात्र हितग्राही पहुंचकर नपा से सम्बंधित सारी योजना की जानकारी ले सकते हैं। शिविर में समस्याओं के साथ हितग्राही मूलक योजना जैसे संबल योजना, कर्मकार, पेंशन, पीएम स्वनिधि, पथ विक्रेता, स्वरोजगार ऋण योजना एवं पीएम आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर कार्यक्रम आज
भिण्ड। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन 15 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिसमें उपभोक्ताओं को जागरुक करने संबंधी प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम रहेंगे। विभाग से संबंधित जानकारी हेतु कार्यक्रम में उपस्थित हो तथा बेनर, पोस्टर, पेम्पलेट आदि कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व लगाया जाना सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा गया है।