पिता की हत्या करने वाले आरोपी को भेजा जेल

ग्वालियर, 14 मार्च। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भितरवार, जिला ग्वालियर के न्यायालय ने पिता की हत्या करने के आरोपी नीरज कुशवाह पुत्र स्व. पूरन कुशवाह उम्र 27 साल निवासी ग्राम रिछारीकलां को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया है।
प्रकरण में पैरवी कर रहे सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राधावल्लभ शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 12 मार्च 2022 को फरियादिया मंजूबाई कुशवाह ने मौखिक रिपोर्ट की थी कि मैं अपने परिवार सहित व देवर नीरज कुशवाह, सास विद्याबाई एवं ससुर पूरन कुशवाह एक ही घर में रहते हैं, मैं उसी मकान में अलग रहती हूं। आज मेरा देवर नीरज कुशवाह मेरे सास-ससुर से रुपए मांग रहा था, जब सास-ससुर ने रुपए देने से मना कर दिया तो इसी बात पर से रात करीब 8:30 बजे नीरज हाथ में लकड़ी का एक मोटा डंडा लेकर आया और ससुर पूरन कुशवाह को जान से की नियत से सिर पर मार दिया। जिससे उनके दाहिनी आंख के ऊपर चोट आई, दूसरा डंडा दाहिने कान के ऊपर सिर में मारा, जिससे खून निकला, इतने में मेरी सास विद्याबाई ससुर को बचाने आई तो नीरज ने उनको भी जान से मारने की नियत से डंडा मारा, जिससे उनके बांए हाथ के बाजू में तथा दाहिने हाथ में चोट आई, इलाज के दौरान मेरे ससुर की मृत्यु हो गई तथा सास विद्याबाई का इलाज चल रहा है। उक्त रिपोर्ट पर से धारा 302, 307 भादंवि का प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।