चार राज्यों में भाजपा की जीत का गोहद में जश्न

भिण्ड, 11 मार्च। पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में भाजपा को मिली जीत पर गोहद में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जीत का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर विजय जुलूस निकाला गया जो पुराना बस स्टैण्ड से आरंभ होकर सदर बाजार, इटायली गेट होकर अग्रसेन चोक, नया बस स्टैंड पर समापन हुआ। यहां जमकर गुलाल-अबीर उड़ा, जहां कार्यकर्ता जमकर थिरके, वहीं मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को बधाई दी। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल गोहद के कार्यकर्ताओं द्वारा चार राज्यों में भाजपा की सरकार आने पर हर्षोल्लास द्वारा मिठाई बांटकर एवं पटाखे फोड़े। सभी कार्यकर्ताओं ने मण्डल में जश्न मनाया।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन, महामंत्री आशीष शर्मा, विनोद, माहोर, मीडिया प्रभारी सौरभ पाण्डेय, वरिष्ठ कार्यकर्ता राम भटेले, संजय झा, महेश श्रीवास्तव, श्याम बाजपयी, दशरथ घुरैया, ललित अग्रवाल, पिंकी सगर, प्रमोद कामत, प्रदीप भारद्वाज, रिंकू भटेले, जुगल सोनी, दिनेश श्रीवास, लला कुशवाह, अर्चना शर्मा, सुमन गुप्ता, गौरवराज सोनी, हरीओम भटेले, मयंक कांकर, भूसेवक शर्मा, विक्रम शर्मा, विक्रांत यदुवंशी, कालीचरण गुप्ता, नरेश गुप्ता, मुरारीलाल अग्रवाल, उमा राठौर, सुमन गुप्ता, प्रतिभा सोनी, अर्चना शर्मा, सीमा मिश्रा, गुड्डू श्रीवास, साधना गुप्ता आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।