नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया यातायात जन जागरूकता अभियान

भिण्ड, 26 फरवरी। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन पर फूफ नगर अटेर रोड पर में यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज शर्मा द्वारा नुक्कड़ नाटक कलाकारों द्वारा नाटकीय स्वरूप देकर बहुत ही मार्मिक तरीके से यातायात नियमों का चित्रणकर विवरण दिखाया व समझाया गया।
ट्रैफिक प्रभारी नीरज शर्मा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जीवन अमूल्य है, इसे सुरक्षित रखना है। क्योंकि आपके जीवन पर बच्चों का भविष्य है, परिवार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वाहन चलते समय मोबाइल पर बात ना करें और हेलमेट अवश्य लगाएं। सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है।
यातायात प्रभारी उपेन्द्र शर्मा द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने का भी निवेदन किया और बताया कि दुर्घटनाग्रस्त किसी व्यक्ति की मदद कर अस्पताल पहुंचाने पर शासन द्वारा पांच हजार रुपए तक की राशि दी जाती है। नाटक कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद थे, नाटक कलाकारों को अजय तोमर द्वारा चाय नाश्ता भी कराया गया।