अलग-अलग स्थानों से दो दर्जन जुआरी गिरफ्तार, मामला दर्ज

एक लाख रकम बरामद सहित कार, बाईक एवं स्कूटी बरामद

भिण्ड, 26 फरवरी। जिले के शहर कोतवाली एवं देहात थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दविश देकर दो दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग एक लाख रुपए रकम जब्त की है। साथ ही शहर कोतवाली पुलिस ने जुए के फड़ से एक कार, एक-एक मोटर साइकिल व स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध धारा13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना पुलिस को शनिवार की शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि महावीर गंज भिण्ड स्थित भगत स्कूल के ग्राउण्ड में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राउण्ड को चारों ओर से घेर लिया और मौके से 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 97 हजार रुपए नगदी, ताश की गड्डी, एक काले रंग की स्कूटी क्र. एम.पी.30 एम.आर.0160, एक डस्टर कार क्र. जी.जे.27 ए.ए.8857, एक डिस्कवर मोटर साइकिल क्र.एम.पी.30 एम.एल.5801 बरामद की है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अमित शिवहरे, कुलदीप उर्फ बटकन जैन, राने खान, विवेक प्रजापति, राघवेन्द्र उर्फ रामेन्द्र शर्मा, अभिलाख कुशवाह, अभिनव जैन, हरिशंकर श्रीवास, रोहित वर्मा, अनिल शर्मा, संदीप शर्मा, बबलू शाक्य, महावीर राजपूत, जबर सिंह, जितेन्द्र राजावत, सवेन्द्र, विशाल शाक्य, धु्रव सिंह, बलराम, असफाक निवासीगण भिण्ड बताए हैं। इसी प्रकार देहात थाना पुलिस ने क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर स्थित सय्यद बाबा के पास भिण्ड हारजीत का दांव लगा रहे आरोपीगण आसिफ खान, दीपक अहिरवार, भूरे उर्फ प्रदीप धानुक, सूरज धोबी निवासीगण भिण्ड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1280 रुपए नगदी बरामद की है।