कलेक्टर ने ली रोजगार मेले की तैयारियों संबंधी बैठक

भिण्ड, 22 फरवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने पीएम स्वनिधि, सीएम स्वनिधि, स्वरोजगार योजना, स्ट्रीट वेंडर एवं मुद्रा योजना सहित 25 फरवरी को आईटीआई भिण्ड में आयोजित होने वाले रोजगार मेले की तैयारी के संबंध में समीक्षा की। साथ ही शासन की अन्य योजनाओं के संबंध में सभी बैंकर्स, रोजगार विभाग एवं उद्योग विभाग की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में ली। बैठक में एलडीएम प्रताप सिंह सहित अन्य सभी बैंकर्स उपस्थित थे।

आईटीआई में जिला स्तरीय स्वरोजगार/ रोजगार मेला 25 को

जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि 25 फरवरी को सुबह 11 बजे से शा. आईटीआई परिसर भिण्ड में जिला स्तरीय स्वरोजगार/ रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में मालनपुर क्षेत्र की सूर्या रोशनी, नोवा, मार्वल विनायल्स, विक्रम वुलंस, सन फार्मेसिटिकल्स, व्हीआरएस फूड्स के अलावा गुजरात की शिवशक्ति बायोटेक कंपनियां बैरोजगार युवक/ युवतियों का चयन करेगी। कार्यक्रम स्थल पर आवेदकों को कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करना अनिवार्य होगा।