कलेक्टर ने जनसुनवाई में 105 आवेदनों पर दिए कार्रवाई के निर्देश

भिण्ड, 22 फरवरी। जनसुनवाई कार्यक्रम मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने की। उन्होंने 105 आवेदकों की गंभीर होकर फरियाद सुनी। जनसुनवाई कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर आरए प्रजापति, एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार, अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपनी समस्याएं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही आवेदकों को पावती उपलब्ध कराई।