आलमपुर में शांति पूर्वक शुरू हुईं हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षाएं

प्रशासनिक अधिकारियों ने आलमपुर-दबोह में परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण

आलमपुर/भिण्ड, 19 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा शुक्रवार से हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ कराई गई हैं। इसी के तहत शा. उमावि आलमपुर में बनाए गए परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षाएं शांति पूर्वक तरीके से शुरू हुई। शा. उमावि आलमपुर में बनाए गए परीक्षा केन्द्र पर शा. हाईस्कूल आलमपुर, शा. कन्या हाईस्कूल आलमपुर, शा. हाईस्कूल अरूसी, शा. हाईस्कूल रूरई, शा. हाईस्कूल गांगेपुरा, रेन्वो हाईस्कूल आलमपुर, एसएस विद्यापीठ आलमपुर, रघुवर शिक्षा अकादमी आलमपुर तथा सरस्वती शिश मन्दिर उमावि आलमपुर के विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे। इसलिए परीक्षा केन्द्र के गेट के बाहर सुबह आठ बजे के पहले ही परीक्षार्थियों का मजमा लगना शुरू हो गया था। परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षकों ने उन्हें क्रमबद्ध तरीके से गेट के अंदर बुलाकर उनकी सर्चिंग लेकर परीक्षा कक्ष अंदर जाने दिया।


बताया गया है कि शा. उमावि आलमपुर में बनाए गए परीक्षा केन्द्र क्र.131017 पर परीक्षार्थियों की संख्या 429 दर्ज है। लेकिन हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान प्रथम दिन हिन्दी के प्रश्न पत्र के दौरान 412 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। जबकि 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। लहार एसडीएम केवी विवेक, एसडीओपी अवनीष बंसल तथा नायब तहसीलदार आशीष अग्रवाल ने हाईस्कूल की परीक्षा के पहले ही दिन आलमपुर तथा दबोह में बनाए गए परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर नकल रहित भयमुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
फोटो 18 बीएचडी-08, 09, 10