हाईस्कूल परीक्षा में पांच मिनिट लेट पहुंचना चार मासूम को पड़ा भारी

नियम का हवाला देकर केन्द्राध्यक्ष ने नहीं दिया परीक्षा में प्रवेश

मिहोना/भिण्ड, 19 फरवरी। मिहोना नगर के शा. बालक हाईस्कूल विद्यालय मिहोना परीक्षा केन्द्र पर चार मासूम वार्षिक परीक्षा लेने से वंचित रह गए। वैसे तो पढ़ाई के नाम पर कोरोना के कारण आपातकाल चल रहा है, फिर भी आनन-फानन में शासन द्वारा वार्षिक परीक्षा की तिथि निर्धारित की गईं। केन्द्राध्यक्ष एमके तायल ने नियम की दुहाई देते हुए चार मासूमों का एक वर्ष बर्वाद कर दिया। विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण देश प्रदेश में पढ़ाई की व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। केन्द्राध्यक्ष आज भी नियम का ढिंढोरा पीट रहे हैं, ग्रामीण अंचल से साईकिल द्वारा आए परीक्षार्थियों को पांच मिनट देरी की सजा ने अकारण एक वर्ष की सजा दे डाली।


परीक्षाथियों ने बताया कि नितेन्द्र सिंह धाकड़ भाकोटी व मंगल सिंह भाकोटीं और दो मासूम रेनू पाल छोटी मोरखी व दीपक पाल छोटी मोरखी से परीक्षा केन्द्र की दूरी लगभग 12 किमी है कुल चार बच्चों को परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश नहीं होने दिया। ये बच्चे सीएस व तहसीलदार से रोते और गिड़गिड़ाते रहे, इसके बावजूद भी सुनवाई नहीं की गई।