भिण्ड, 12 फरवरी। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे एवं एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में शनिवार को गोरमी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से आरोपी मिथुन सिंह पुत्र दीवान सिंह नरवरिया उम्र 32 साल निवासी ग्राम विजयगढ़ थाना गोरमी के घर से 55 लीटर हाथ भट्टी की बनी देशी शराब व शराब बनाने के बर्तन डेगची, मटका, लेजम आदि कीमत 14 हजार का मशरूका बरामद किया है।
गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.34/22 धारा 34/2 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उसके विरुद्ध पूर्व से पांच अपराध पंजीबद्ध हैं, जिनमें अपराध क्र.210/14 धारा 336, 294, 506बी, 34 आईपीसी, अपराध क्र.37/16 धारा 324, 323, 294, 506 भादवि, अपराध क्र.88/19 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट, अपराध क्र.291/19 धारा 325, 323, 506 भादंवि, अपराध क्र.149/21 धारा 323 294 506 34 भादंवि हैं। इस कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से एक केन में 50 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी शराब एवं एक कट्टी में पांच लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी कुल 55 लीटर शराब, शराब बनाने के बर्तन जिसमें एक डेकची, सलवर की मिट्टी का मटका, लेजम आदि कीमत 14 हजार रुपए का बरामद माल बरामद किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश शर्मा, एएसआई पूरन सिंह, आरक्षक योगेश तोमर, उमेश श्रीवास्तव की भूमिका सराहनीय रही।