भिण्ड, 01 जुलाई। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया एवं नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने महिला पुलिस थाने का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय, क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह, डॉ. रमेश दुबे, राजकुमार कुशवाह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।