पांच अधिकारियों का सात दिवस का वेतन रोका

सीएम हैल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही का मामला

भिण्ड, 03 फरवरी। सीएम हैल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले जिले के पांच अधिकारियों का फरवरी माह में सात दिवस का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। इनमें तीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं दो पंचायत इंस्पेक्टर शामिल हैं।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने टीएल बैठक के दौरान देखा कि सीएम हैल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निराकरण की प्रगति दयनीय है। इस कारण कार्य नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर पांच अधिकारियों का माह फरवरी में सात दिवस का वेतन आगामी आदेश तक रोकने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा जिन अधिकारियों के फरवरी में सात दिवस का वेतन रोका गया है, उनमें सीएमओ गोहद सतीष दुबे, सीएमओ अकोड़ा रामभान सिंह भदौरिया, सीएमओ मिहोना द्वारिका प्रसाद शर्मा, पंचायत इंस्पेक्टर एचएस यादव एवं पंचायत इंस्पेक्टर गोहद आशुतोष शामिल हैं।