भिण्ड, 08 जनवरी। गोरमी नगर के जाने-माने समाजसेवी एवं विद्युत ठेकेदार राजीव यादव ने अपने बेटे के जन्मदिन पर गोरमी नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जिन माताओं की डिलीवरी होती है, उनको एवं उनके बच्चों को ठण्ड से बचाव के लिए 20 बड़े एवं 20 छोटे कंबल दान किए, कोरोना काल में अपनी जान माल की चिंता न करते हुए मरीजों की सेवा करने वाले स्थानीय मेडिकल ऑफिसर डॉ. अवध विहारी भारद्वाज एवं समस्त मेडिकल स्टाफ को शॉल एवं श्रीफल भेंट किया।
इस अवसर पर समाजसेवी राजीव यादव ने कहा कि पीडि़त शोषित समाज की सेवा करना सबसे बड़ी समाज सेवा है। मुझे बड़ी खुशी है कि आज अपने बेटे के जन्मदिन पर ऐसे लोगों का सम्मान कर रहे हैं, जो कोरोना काल में हम लोगों की रात दिन सेवा करते हैं। ये असली कोरोना बोरियर्स है। कार्यक्रम में राजीव यादव, विनोद यादव, डॉ. दीपक जैन, रणवीर परमार, मनीष जैन, शिवराज यादव आदि उपस्थित थे।