भिण्ड, 07 जनवरी। भारतीय शिक्षण मण्डल युवा आयाम द्वारा मनाए जा रहे युवा सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन शुक्रवार को शा. कन्या महाविद्यालय भिण्ड में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों में अलग उत्साह देखने को मिला और उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहे, जिस से हम अपने महापुरुषों को याद करते रहेंगे। जिसमें प्रतिभागियों ने स्वामी विवेकानंद जी की चित्रकला अपने हाथों के हुनर के माध्यम से सफेद सीट पर उकेर कर दिखाई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुधीर दीक्षित तथा महाविद्यालय का पूर्ण सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम महाविद्यालय के संरक्षण तथा भारतीय शिक्षण के युवा आयाम प्रभारी अश्वनी सिंह, बालकिशन बौहरे, शिवम राजावत एवं नीरज तोमर के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में आधा सैकड़ा प्रतिभागियों ने भाग लिया। आगामी कार्यक्रमों में आठ जनवरी को जैन महाविद्यालय में दोपहर एक बजे निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।