केरियर काउसलिंग हेतु आवेदन आज

भिण्ड, 07 जनवरी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा सत्र 2022 में युवाओं के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ नि:शुल्क कैरियर काउसलिंग की सुविधा शुरू की जाएगी।
काउसलिंग योजनाओं से जुडऩे के लिए कैरियर काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञ हेतु आवेदन के लिए एक अवसर और दिया जा रहा है। काउंसलर हेतु योग्यता साइकोलॉजी में एमए/ पीजी डिप्लोमा है। जबकि विषय विशेषज्ञ हेतु कोई योग्यता निर्धारित नहीं है। आवेदन आठ जनवरी तक जमा किए जाएंगे। जिन आवेदकों ने पूर्व में आवेदन जमा कर दिए हैं उन्हें पुन: आवेदन नहीं करना होंगे। आवेदन जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त कर वहीं जमा किए जा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क करें।

जिले में तीन स्थानीय अवकाश घोषित

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने वर्ष 2022 के लिए संपूर्ण जिला भिण्ड के लिए तीन स्थानीय अवकाष घोषित कर दिए है। जिनमें 14 जनवरी 2022 शुक्रवार मकर संक्राति/ पोंगल, 12 अगस्त 2022 शुक्रवार भुजरिया (रक्षाबंधन का दूसरा दिन) एवं 16 अक्टूबर 2022 बुधवार भाई दूज दीपावली शामिल है।

चार लाख की आर्थिक सहायता

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद एवं नायब तहसीलदार देहगांव के प्रतिवेदन पर निवासी ग्राम ककरपुरा मजरा पाली के भानसिंह पुत्र रामसिंह जाटव की विद्युत करेंट से मृत्यु हो जाने पर उनकी वैध वारिस पत्नी मीना जाटव को चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।