भिण्ड, 05 जनवरी। मेहगांव तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरासों के ग्रामीणों ने पंचायत में हुए घोटालों की जांच हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मेहगांव, एसडीएम मेहगांव को लिखित शिकायती पत्र सौंपा है।
ग्राम पंचायत बरासों के निवासी रामपाल सिंह गुर्जर ने अपने शिकायती पत्र में उल्लेखित किया है कि सरपंच गजेन्द्र सिंह पुत्र विशाल सिंह तथा पंचायत सचिव मेघसिंह बघेल पुत्र सुल्तान सिंह बघेल के द्वारा मृत व्यक्तियों के नाम से जॉब कार्ड बनाकर फर्जी एकाउंट खोलकर मजदूरी का कार्य हुए दर्शाया है और ऐसे न जाने कितने फर्जी लोगों के नाम पर सरकार का लाखों रुपए डकार गए। ग्राम पंचायत बरासों के निवासी रामसिया पुत्र रामभरोसे की मृत्यु 26 नवंबर 2020 को हो गई थी। पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा रामसिया का जॉब कार्ड बनाकर आठ जून से लेकर 19 अगस्त 2021 तक 30 दिनों तक की मजदूरी का कार्य करते हुए दर्शाया और हजारों रुपए डकार लिए। इसी तरह बरासो के निवासी बेताल पुत्र बाबूराम की मृत्यु 10 मई 2021 को हो गई थी। परंतु ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव द्वारा कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेताल सिंह को मृत्यु के उपरांत भी जीवित बता कर मजदूरी का कार्य करते हुए 36 दिनों तक दर्शाया है एवं मृतक व्यक्ति बेताल को ग्राम पंचायत बरासों ने मिट्टी का कार्य करते हुए दिखाकर हजारों रुपए फर्जी तरीके से निकाल लिए है। अधिकारियों को आवेदन के साथ दोनों मृतकों के मृत्यु प्रमाण पत्र तथा जॉब कार्ड सबूत के तौर पर सौंपा है। ग्राम पंचायत बरासों के निवास रामपाल सिंह गुर्जर ने वरिष्ठ अधिकारियों से निवेदन करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के सरपंच गजेन्द्र सिंह तथा सचिव मेघसिंह बघेल द्वारा जानबूझकर यह भ्रष्टाचार किया गया है। इसमें सरपंच सचिव के साथ अन्य अधिकारियों की मिलीभगत भी हो सकती है इसकी जांच की जानी चाहिए।
इनका कहना है-
आज मेरे पास ग्राम बरासों का शिकायती आवेदन आया है, हम इसकी जांच कराएंगे, यदि सत्य पाया जाता है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
वरुण अवस्थी
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, मेहगांव